मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- साहेबगंज, हिसं। हाजीपुर के बिदुपुर थाना स्थित चेचर खपुरा मार्ग पर सोमवार की शाम बदमाशों ने बैंककर्मी राकेश कुमार (30) की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीने के नीचे लगी है। तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। वे साहेबगंज थाने के अहियापुर निवासी ठेकेदार राम अयोध्या भगत के पुत्र थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि राकेश बिदुपुर के खानपकड़ी में स्वयं सहायता समूह की बैठक समाप्त होने के बाद कंचनपुर स्थित ब्रांच लौट रहे थे। वे चार भाई-बहनों में बड़े थे। उन्हें एक तीन साल का बेटा भी है। एक बहन का विवाह हो चुका है, जबकि दूसरी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। परिजन हाजीपुर के लिये निकल गए हैं। राकेश की मौत से परिजनों में चीख-पु...