नई दिल्ली, अगस्त 29 -- हाजीपुर ही नहीं, राजधानी पटना और उत्तर बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। हाजीपुर में 500 करोड़ रुपये की लागत से डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इसको लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने तैयारी शुरू कर दी है। हाजीपुर के रामाशीष चौक और पासवान चौक के बीच पांच किलोमीटर लंबा 12 लेन का डबल डेकर फ्लाईओवर बनेगा। इससे छपरा-हाजीपुर हाईवे और मुजफ्फरपुर-हाजीपुर हाईवे को भी रामाशीष चौक पर मिलाया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बनने से हाजीपुर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही पटना से उत्तर बिहार आना-जाना और आसान हो जाएगा। इसक परियोजना की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डीपीआर भी तैयार है। सितंबर की शुरुआत में टेंडर होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को दो सा...