हाजीपुर, सितम्बर 22 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को देखते हुए हाजीपुर-महुआ मोड़ से महुआ बाजार जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। सभी भारी वाहन चालक को निर्देशित किया गया है कि मुजफ्फरपुर या समस्तीपुर जाने के लिए सीधे हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 से होकर जाएगी। महुआ मार्ग को दुर्गा पूजा तक सिर्फ छोटी गाड़ी का परिचालन होगा। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रेम सागर ने दी। उन्होंने कहा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ के संयुक्त हस्ताक्षर से बीते 18 सितंबर को सूचित किया गया है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर महुआ नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा पर पूजा पंडाल के निर्माण एवं दुर्गा पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को लेकर...