हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने मृत कैदी के शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर अस्पताल में करवाया। जहां दंडाधिकारी प्रतिमा कुमारी की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करवाया गया। मृत कैदी बराटी थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव निवासी विशेश्वर राय का पुत्र रंजन कुमार उर्फ मूसा था। घटना के संबंध में बताया गया कि बाराटी थाने की पुलिस ने 28 सितंबर को देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में ही चार अक्टूबर को मृतक कैदी का तबीयत अचानक खराब हो गई। उसके बाद जेल प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में प...