शामली, दिसम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर दुगड्डा निवासी तौसीफ ने आरोप लगाया कि खेत में पॉपुलर के पौधे लगाते समय परिवार के दो युवकों ने गाली-गलौज कर झगड़ा शुरू किया और विरोध करने पर मां-बाप के साथ मारपीट की, जिसमें माँ रुकैया घायल हो गईं। घायल महिला को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...