रामपुर, सितम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की समस्याओं को लेकर सिविल लाइंस स्थित आदर्श धर्मशाला में क्षेत्रीय निवासियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में बोलते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि व्यापारी एवं आम जनता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पर भरोसा रखें उन्हें धोखा नहीं मिलेगा। कहा कि हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स संबंधी समस्याओं का शीघ्र ही हल निकलेगा। नगर पालिका प्रशासन की मनमानी,अंधाधुंध बढ़ोतरी और अड़ियल रवैये को किसी भी कीमत स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे और परिणाम हासिल कर के ही रहेंगे। हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि हमें टैक्स देने से इनकार नहीं लेकिन, गलत तरीका स्वीकार नहीं। नगर पालिका को अपना रवैया बदलना पड़े...