नई दिल्ली, जून 10 -- बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 शुक्रवार को रिलीज होने के बाद धमाका कर रही है। फिल्म को ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी कास्ट है। फिल्म में 19 एक्टर्स हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे। एक्टर्स ने इसलिए ठुकरा दिया फिल्म का ऑफर।अनिल कपूर ने रिजेक्ट की फिल्म फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नर्गिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप सबीर जैसे एक्टर्स शामिल हैं। बॉलीवुड हंगामा...