लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- कुड़ू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखण्ड के उत्क्रमित हाई स्कूल हैंजला में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक गोष्टी(पीटीएम) आयोजित की गयी। इसकी शुरुआत प्रधानाध्यापिका रजिया खातून ने की। उन्होंने छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियां, विद्यालय के कार्यक्रमों की जानकारी दी। अनुपस्थित छात्रों के नियमित विद्यालय लाने के लिए सभी को सहभागी होने की बात कही। चंदलासो पंचायत के उप मुखिया अखिलेश कुमार सिंह ने छात्रों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। गोष्टी में आगामी मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए छात्रों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों की सहभागिता पर चर्चा की गई। मौके पर गणित मेले का भी आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन अभिभावकों ने किया। इसकी सराहना की। मौके पर एसएमसी अध्यक्ष झामन्द्र उरांव, मोहम्मद अशरफ, ख...