रांची, सितम्बर 10 -- रातू, प्रतिनिधि। छोटानागपुर राज 2 स्कूल रातू में बुधवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़कर छात्र आज उच्च पदों पर आसीन हैं। कई ऐसे भी छात्र हैं जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं। इन विद्यालयों में पढ़ानेवाले शिक्षक उच्च योग्यताधारी और प्रतिस्पर्धा परीक्षा पास करके आते हैं। इनके द्वारा जो शिक्षा दी जाती है, वह काफी गुणवत्तापूर्ण होता है। प्रमुख संगीता तिर्की ने अपने निधि से विद्यालय के लिए आवश्यक सुविधा मुहैया कराने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि छात्र नियमित रूप से विद्यालय आएंगे तो उनका सिलेबस पूरा होगा और अच्छे नंबर से पास करेंगे। विद्यालय में मासिक टेस्ट, क्विज, खेल आदि प्रतियोगिता में प्रथम, ...