गोपालगंज, जुलाई 13 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मपरसा में शनिवार को छात्र- छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। विद्यालय में सत्र 2024-26 के अंतर्गत वर्ग 12 वीं में नामांकित छात्र-छात्राओं को नामांकन मद से प्रत्येक छात्र को 200 रुपए का प्रावधान है। इस राशि से विद्यालय में नामांकित कला एवं विज्ञान संकाय के सभी छात्राओं के आग्रह पर एक कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बैग का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय में इको क्लब का पुनः गठन, पौधारोपण , स्वच्छता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जागरूक किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशर इमाम , गयासुद्दीन अहमद सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...