बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर के निर्देशन में हाई लॉस क्षेत्र में टीमें लगातार बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। अब ऊपरकोट क्षेत्र में रेड कर 24 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इन पर करीब 39.26 लाख का जुर्माना लगाया है। टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर एक्सईएन सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने उच्च लाइन लॉस वाले क्षेत्रों जैसे सरायधारी आदि स्थानों पर चेकिंग की गई। इसमें प्रवर्तन दल हापुड़, गाजियाबाद प्रथम/द्वितीय, बुलंदशहर के साथ-साथ नगरीय खंड के दो एसडीओ, पांच जेई, चार टीजी-2 और लाइनमैन समेत 52 बिजली अधिकारी और कर्मचारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे। चेकिंग के दौरान मनिहारान कुआं, तेली वाली गली, रिजवान वाली गली, मछली बाजार, हसन मस्जिद और कसाबन क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ एंटी पावर ...