मुंगेर, अगस्त 30 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर एक बार फिर से हाई पॉवर की डीजल लोको (इंजन) का निर्माण कार्य शुरू करेगा। इस बार जमालपुर कारखाना भारतीय रेलवे के लिए नहीं, बल्कि देश व विदेशों के प्राइवेट सेक्टरों की डिमांड को पूरा करेगा। इसमें बनारस रेल इंजन कारखाना साथ देने के लिए तैयार है। यह बातें वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक (जीएम) नरेश पाल सिंह ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में जमालपुर वर्कशॉप का निरीक्षण के दौरान कही। जीएम ने कहा कि एशिया का प्रथम व पुराना रेलवे वर्कशॉप जमालपुर है। आज भी हाईटेक युग में आाधुनिकता की दौर में खड़ा है। चुनौतीपूर्ण कार्यों को सहज स्वीकार करने में दक्ष है। वहीं डीजल लोको निर्माण में बनारस रेल इंजन कारखाना भी काफी प्रसिद्ध व पुराना है। इन दोनो...