मुरादाबाद, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के गुरेर गांव में रविवार की देर शाम करंट की चपेट में आने से तीन किशोर झुलस गए। हादसे की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तीनों किशोरों को डींगरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों लाइनों का करंट एक होने से घरों में रखे टीवी, फ्रिज, इनवर्टर, आदि बिजली के उपकरण जल गए। बताया जा रहा है की मस्जिद में भी लगभग पचास हजार का सामान जल गया गया। घटना को लेकर गांव के लोगों में बिजली विभाग के विरुद्ध आक्रोश है। थाना क्षेत्र गुरेर गांव में रविवार की देर शाम साकिब( 12) मोहम्मद सुवहान (10) औरंगज़ेब (12) तीनों बच्चे कल्लु की छत पर खड़े हुए थे। मकान में दो मंजिला मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान की छत से बिजली लाइन...