साहिबगंज, सितम्बर 8 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो संथाली मुहल्ले में बिजली का हाई टेंशन तार आज सोमवार के अहले सुबह टूट कर गिर गया। जिससे बिजली घंटो बाधित रही। रूपेश रक्षित ने बताया कि बोरियो संथाली में बार-बार बिजली का तार टूट कर गिर जाता है। कई बार विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को सूचना दी गयी, लेकिन कोई घ्यान नहीं दिया गया। बोरियो संथाली के विनय टुडू, तलु मुर्मू, बबलु किस्कू आदि ने बिजली विभाग से जर्जर तार बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...