लातेहार, जून 8 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरियातु ग्राम में रविवार को 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से पशु की मौत हो गई। पशु डोंकी पंचायत के बरियातु गांव निवासी देवराज उरांव का है। देवराज उरांव ने बताया कि ऐसे समय में बैल की मौत हो जाने से हम किसान परिवार के समक्ष बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गया है। श्री उरांव ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की। इधर, मनिका बिजली पावर सबस्टेशन के बिजलीकर्मी ज्ञानचंद कुमार ने बताया कि अधिकारी से बात हुई है। बिजली विभाग से प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...