करनाल, जुलाई 22 -- हरियाणा के यमुनानगर जिले के जठलाना इलाके में मंगलवार को तब दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई, जब उनकी गाड़ी हाई-टेंशन तार से टकरा गई। इस हादसे में उनके दो अन्य साथी कांवड़िए जख्मी हो गए हैं। हाई वोल्टेज करंट लगने से वे झुलस गए हैं। करंट से जिन कांवड़ियों की मौत हुई है, उनकी पहचान 40 वर्षीय कुलदीप और 35 वर्षीय हरीश के रूप में हुई है। ये दोनों स्थानीय गुमथला गाँव के निवासी हैं। इस हादसे में रिंकू और सुमित घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ये सभी कांवड़िए गुमथला गाँव के एक दर्जन से ज़्यादा लोगों के समूह का हिस्सा थे और बुधवार को सावन शिवरात्रि पर समाप्त होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए हरिद्वार जा रहे थे। समूह के सदस्यों के एक परिचित सतीश शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार की सुबह हुई, जब ये लोग यमुना नदी के पास एक ...