मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- रतनपुरी की रहने वाली बिटिया ने हाई जंप में एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीता। विजेता बनी बिटिया का गांव पहुंचकर ग्रामीणों ने फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। हाई जंप एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाली रतनपुरी निवासी बिटिया रित राठौर ने झारखंड में हुई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक बार फिर हाई जंप लगाकर गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद रित राठौर जब अपने गांव पहुंची तो उसका गांव के लोगों ने फूलमाला और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। गांव में जगह-जगह पर बिटिया का सम्मान किया गया। बताया कि झारखंड में हुई प्रतियोगिता में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीप आदि नौ देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था। जिसमें रित राठौर ने सभी को पछाडते हुए गोल्ड मेडल जीता। रित राठौर के पिता गांव गांव में फेरी लगाकर क...