घाटशिला, सितम्बर 8 -- पोटका । हाई कोर्ट के निर्देश पर डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को टांगराईन पंचायत के मौजा छोटा हाड़ियान में माइनिंग लीज का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने सीओ को यहां शहजाद बेग के नाम स्वीकृत लीज क्षेत्र का बारिकी से मापी कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। छोटा हाड़ियान मौजा में शहजाद बेग के नाम 9 एकड़ सरकारी भूमि में स्वीकृत माइनिंग लीज में लीजधारक के विरुद्ध स्थानीय रैयत अमर बिंदास पुरान द्वारा उच्च न्यायालय में अर्जी देकर रैयती जमीन का उपयोग करने तथा माइनिंग के लिए ब्लास्टिंग से घरों को हो रहे नुकसान की शिकायत किया गया है। शिकायत के आलोक में माननीय मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय रांची द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त एवं अंचलाधिकारी पोटका को 11 सितंबर को इस लीज के संबंध में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया ह...