मोतिहारी, सितम्बर 6 -- तुरकौलिया, निसं। तुरकौलिया के किसान की पुत्री ने बिहार स्टेट योगा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। यह चैंपियनशिप पटना में आयोजित हो रहा है। बिहार स्टेट स्पोर्ट अथॉरिटी (बीएसएसए) के सौजन्य से हो रहा है। गोल्ड मेडल जीतने वाली बेलघटि के रमेश कुमार कुशवाहा की पुत्री शिखा कुमारी है। वह उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक बेलवाराय के 11वीं की छात्रा है। शिक्षक रवि कुमार ने बताया कि वह प्रखंड और जिला स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त की थी। जिसके बाद उसका चयन योगा चैंपियनशिप में स्टेट लेबल पर हुआ था। 30- 31 अगस्त को इसका आयोजन हुआ था। जिसमें शिखा गोल्ड मेडल जीती है। वहां अन्य खेल भी चल रहा है। सभी खेल खत्म होने के बाद मेडल मिलेगा। शिखा को गोल्ड मेडल जीतने पर गांव और स्कूल में हर्ष का माहौल है। पिता ने कहा कि शिखा ने उनका सीना चौड़ा कर...