हमीरपुर, जनवरी 14 -- राठ। तीन दिन पहले घर से निकला हाईस्कूल का छात्र घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने पड़ोसी, रिश्तेदारों से जानकारी की लेकिन पता नहीं चल सका। पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव निवासी मुन्ना यादव ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र विनय यादव कस्बे के एक स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। 11 जनवरी शाम को बिना बताए घर से चला गया। रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। गांव और रिश्तेदारी में जानकारी की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की डांट पर वह चला गया है। छात्र की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...