पीलीभीत, जून 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को मेडल पहनाकर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मेधावियों को भविष्य के लिए प्रेरित किया गया। मेधावी छात्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद और डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेधावियों को लोकभवन से प्रसारित लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। जनपद स्तर पर हाईस्कूल के दस और इंटरमीडिएट के दस छात्र-छात्राओं ने टॉप किया है। बरखेड़ा विधायक एवं डीएम ने 21-21 हजार रुपये का चेक, गोल्ड मेडल एवं टेबलेट, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मा...