पीलीभीत, जनवरी 14 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पुस्तकों की सूची जारी कर दी है। तीन मुद्रक तय किये गए है। शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए हाईस्कूल स्तर (कक्षा-9 एवं 10) की अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और इण्टरमीडिएट स्तर (कक्षा-11 एवं 12) की अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, लेखाशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान कुल 36 विषयों के अन्तर्गत आने वाली 70 एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें की सूची जारी की गई है। डीआईओएस राजीव कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अध्यनार्थ सस्ते दर पर प्रचलन में लायी गयी है। इसी प्रकार कक्ष...