पटना, जनवरी 13 -- राजकीयकृत और परियोजना माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत परिचारी को नियमानुसार लिपिक पद पर प्रोन्नति जल्द मिलेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेज कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग की 13 अक्तूबर 2023 की अधिसूचना के आलोक में यह कार्रवाई की जानी है। इसके आधार पर पहले भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को राजकीयकृत एवं परियोजना माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत परिचारी को प्रोन्नति देने के लिए निर्देश दिया जाता रहा है, लेकिन डीईओ के स्तर से इन विद्यालयों में कार्यरत परिचारी को प्रोन्नति नहीं देने के कारण अनावश्यक रूप से शिक्षा विभाग को उच्च न्यायालय में विषम स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसलिए सामान्य प्रशासन की अधिसू...