दरभंगा, जनवरी 21 -- तारडीह, संवाद सूत्र। सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में 20 जनवरी की रात उस समय अफरातफरी मच गयी जब रात करीब 10 बजे 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूटकर अचानक मुख्य सड़क पर गिर गया। खतरे को देखते हुए ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उजान- घनश्यामपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर बिजली तार लंबे समय से जानलेवा बने हुए हैं। इसको को लेकर कई बार मौखीक रूप से बिजली विभाग को सूचना दी गई है।लेकिन विभाग द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। बताया कि जिस समय 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर नीचे गिरा उस समय सड़क पर कोई नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना मिलते ही बिजली विभाग के जेई अनवर शाह कैशर, थानाध्यक्ष अरविंद ...