महाराजगंज, जून 12 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर में हाईवोल्टेज वोल्टेज बिजली तार के सम्पर्क में आने से मंगलवार की रात सोलह वर्षीय किशोर धर्मेन्द्र पुत्र योगेन्द्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। रात में दस बजे गर्मी से राहत पाने के लिए धर्मेन्द्र लोहे की चारपाई लेकर छत पर सोने जा रहा था। छत के उपर से जा रहे हाईटेंशन तार से चारपाई का सम्पर्क होते ही धर्मेन्द्र झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कमरे में मौजूद मां अनीता भी बिजली की सम्पर्क में आने से झुलस गई। उसे इलाज के लिए नौतनवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में मदद के लिए पड़ोस की महिला दौड़ी, लेकिन बिजली का प्रवाह घर के सामने भीगी मिट्टी में हो चुका था। इससे पड़ोस महिला भी करंट की चपेट में आ गई। रतनपुर गांव निवासी...