बिजनौर, जनवरी 10 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) बिजनौर चैप्टर द्वारा आयोजित 'उद्यमी संवाद एवं समाधान' कार्यक्रम बिजनौर क्लब, बिजनौर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद बिजनौर में राज्य/राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे उपयुक्त स्थान पर वृहद औद्योगिक क्षेत्र / एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप की स्थापना की आवश्यकता पर सहमति बनी, जिससे बड़े निवेश, औद्योगिक विस्तार एवं व्यापक रोजगार सृजन को गति मिल सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिलदेव अग्रवाल, कौशल विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी मंत्री, जनपद बिजनौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगों के विकास, कौशल उन्नयन, निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर रहीं। संचालन आईआईए डिवीजनल चेयरमैन विकास अग्रवाल द्वारा किया गया। ...