उरई, जनवरी 22 -- कालपी/ आटा। नेशनल हाईवे किनारे मिली अज्ञात महिला की अधजले शव मामले में पुलिस ने जांच का दायरा हाईवे से आगे बढ़ा अंतरराज्यीय स्तर तक फैला दिया है। उरई से कालपी के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल संदिग्ध वाहनों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है, वहीं आधार कार्ड में दर्ज पते के आधार पर पुलिस राजस्थान के जोधपुर पहुंच चुकी है। वहीं हाईवे फुटेज के विश्लेषण में कुछ ऐसे वाहनों की गतिविधियां देखि जा रही है, जो अन्य से अलग है। इन वाहनों के चालकों और मालिकों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि घटना की रात वे किस उद्देश्य से इस मार्ग पर मौजूद थे। बुधवार दोपहर को कालपी कोतवाली क्षेत्र के ऊसरगाव के आगे सांई मंदिर से कुछ दूर हाई टेंशन लाइन के टावर के नीचे खेत में अधजली महिला का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान नहीं हुई थी जबक...