संभल, दिसम्बर 21 -- संभल। घने कोहरे के साथ अब आवारा पशु भी लोगों के लिए गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं। हाईवे पर कोहरे के बीच अचानक खड़े या चलते आवारा पशुओं के कारण हर वक्त हादसे का डर बना रहता है। दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालकों को समय पर पशु दिखाई नहीं देते, जिससे टकराव की आशंका बढ़ जाती है। सिर्फ हाईवे ही नहीं, बल्कि संपर्क मार्गों और गांवों के रास्तों पर भी आवारा पशु कोहरे में परेशानी का कारण बन रहे हैं। सुबह और रात के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों और दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह स्थिति और भी जोखिम भरी हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के मौसम में आवारा पशुओं की निगरानी और सुरक्षित स्थानों पर उनके प्रबंधन की सख्त जरूरत है, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके। फिलहाल कोहरा और आवारा पशु-दोनों मिलकर सड़कों पर "दोहरी चुनौती...