हापुड़, दिसम्बर 28 -- हापुड़। हाईवे पर 15 दिसंबर को दिनदहाड़े खल चूरी व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये की लूट हुई थी। वारदात में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी मास्टरमाइंड को पुलिस ने केरल के कोच्चि से गिरफ्तार कर लिया। कोच्चि की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस टीम आरोपी को लेकर हापुड़ के लिए निकल चुकी है। आरोपी को यहां एक अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। अभी इस लूट कांड में तीन अन्य बदमाश फरार हैं। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-09 पर 15 दिसंबर को सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास दादरी के खल चूरी के बड़े व्यापारी के मुनीम अजयपाल से बाइक और कार में सवार बदमाशों ने 85 लाख रुपये लूट लिए थे। शुक्रवार को पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी धनराशि में से 62 लाख रुपये, कार और रैकी में इस्तेमाल की गई बाइक, पा...