हाथरस, सितम्बर 1 -- सादाबाद। कस्बे के हाईवे पर अग्रवाल कोल्ड के निकट रविवार सुबह एक बेकाबू डंपर ने दो खोको को रौंदते हुए खोके पर खड़े हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक पूर्ण तरह से छतीग्रस्त हो गई। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर तेज रफ्तार से आ रहा था। चालक नियंत्रण खो बैठा। पहले उसने सड़क किनारे बने दो खोको को क्षतिग्रस्त किया। उसके बाद खोके पर बाइक सवार खड़े युवक यीशु पुत्र दिनेश उम्र लगभग 18 वर्ष को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त डंपर को कब्जे मे...