मेरठ, जनवरी 15 -- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बेकाबू सांड ने अचानक तांडव मचा दिया। तेज रफ्तार में दौड़ते सांड ने पहले हाईवे किनारे खड़े एक रेस्टोरेंट मालिक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सांड ने कई वाहनों और दुकानों के बाहर खड़ी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की है। जिटौली की ओर से आए सांड ने हाईवे स्थित रेस्टोरेंट के बाहर खड़े संचालक पर अचानक हमला कर दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि वह दूर जाकर गिरे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत अस्पताल भिजवाया। इसके बाद सांड जिटौली कट के पास स्थित एचआर गार्डन मंडप में घुस गया, जहां कुर्सियां, सजावटी सामान और अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचाया। अचानक ह...