गाजीपुर, जून 8 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वाराणसी- गोरखपुर हाइवे के दो स्थानों पर हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। घटना से गांवों में मातमी सन्नाटा फैल गया है। पुलिस वाहनों की सीसीटीवी फुटेज से तलाश करने में लगी है। पहली घटना वाराणसी-गाजीपुर हाइवे अतरसुआ गांव के पास हुई। सहेड़ी गांव निवासी अजय कुमार और मदन कुमार बाइक से से निमंत्रण करके वापस घर आ रहे थे । जैसे ही अतरसुआ गांव के पास पहुंचे थे कि ट्रक ने धक्का मार दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज क...