उरई, दिसम्बर 28 -- कालपी। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। वाहनों को रोक कर गाड़ियों और ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप व रेडियम लगाकर चालकों को जागरूक किया। उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,कोतवाली पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदाई संस्था के मैनेजर इंग्लेश शर्मा की टीम ने कालपी नगर के हाईवे स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे में पहुंचकर सड़क से गुजरने वाले वाहनों, ट्रेक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान शुरू किया। टीम ने कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए चालकों को जागरूक किया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने से कोहरे ने दुर...