फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- मोहम्मदाबाद । इटावा बरेली हाईवे पर गुरुवार रात एक युवक के शव से रातभर िनकलते रहे। इससे शव के अंग सड़क पर िबखर गये । पुिलस को खरोंचकर अंग एकत्र करने पड़े । पोटली बनाकर पोस्टमार्टम के िलये भेजा गया । अब डीएनए के बाद ही पहचान हो सकेगी । पुलिस की ओर से आसपास के लोगों को शव के बारे में सूचना दी गई है। इटावा बरेली हाईवे पर संतोषपुर गॉव के सामने स्थित एक ईट भट्टा के निकट बीती रात अज्ञात युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई । घना कोहरा होने के कारण मृत पड़े युवक के ऊपर से रातभर कई वाहन निकलते रहे । इस कारण युवक का शव बुरी तरह कुचल गया और अंग िबखर गये । मृतक के पास से पुलिस को उसकी काली पैंट आसमानी स्वेटर तथा काली बेल्ट मिली । शुक्रवार सुबह 4 बजे मदनपुर निवासी बबलू ने ...