कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रनियां कस्बे मे राजेंद्रा चौराहे के पास हाईवे के ओवर ब्रिज पर शनिवार सुबह एक महिला का बुरी तरह कुचला हुआ क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। कानपुर-औरैया हाईवे पर रनियां में राजेंद्रा चौराहे के पास स्थित ओवर ब्रिज पर शनिवार सुबह करीब पैंतीस साल की एक महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव के ऊपर से वाहनों के गुजरने के चलते उसका सिर व चेहरा व शरीर बुरी तरह कुचला हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर रनियां शिव नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। वहां मौजूद लोग भी शव के बुरी तरह क्षत विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नहीं कर सके। जबकि उसके पास से पहचान का कोई अभिलेख आदि भी...