बस्ती, जून 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसहवा गांव के करीब शनिवार सुबह प्राइवेट बस व डंपर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। डंपर चालक हादसे में घायल हो गया, जबकि बस में सवार यात्री बच गए हैं। घायल चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना पर नगर थाने की पुलिस व एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से डंपर को हटाकर यातायात को बहाल किया गया। हाईवे पर एक लेन के मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिससे वाहनों को एक ही लेन में चलाया जा रहा है। सुबह लगभग छह बजे प्राइवेट बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बसहवा गांव के पास राजमार्ग का एक लेन बंद होने से वाहनों को एक ही लेन में संचालित किया जा रहा था। बसहवा गांव के पास जैसे ही बस पहुंची, सामने से आ रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। बस में टक्कर मारने के बा...