उन्नाव, दिसम्बर 22 -- उन्नाव। लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हाईवे किनारे संचालित ढाबा, होटल और रेस्टोरेंट के बाहर अनियंत्रित पार्किंग से बढ़ते हादसों की आशंका को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में ढाबा और होटल संचालकों को नोटिस जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह अभियान सीओ अरविन्द चौरसिया के निर्देशन में चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने हाईवे किनारे स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर पाया कि कई स्थानों पर भारी वाहन, बसें और कारें सड़क किनारे ही खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी होटल या ढाब...