संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद में शनिवार को हाईवे पर दो वाहनों में टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार नरेश पुत्र बहराइच निवासी ग्राम कमा सिंह खुर्द थाना पनियरा जिला महाराजगंज बाइक से जा रहे थे। वहीं सरताज अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम पूरे खान थाना रुदौली जिला अयोध्या कार से जा रहे थे। दोनों खलीलाबाद में मेंहदावल बाईपास ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे थे। दोनों गाड़ियों में आपस में टकरा गई जिसमें दोनों लोग को चोट आई हैं। सरकारी एंबुलेंस बुलाकर दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...