फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- पलवल। नेशनल हाईवे-19 पर पुलिस लाइन के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा दीपक सिंह की मौत हो गई, जबकि भांजा भोला कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों होडल से पलवल लौट रहे थे। शिकायतकर्ता पंकज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई दीपक सिंह और भांजा भोला कुमार बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते दिल्ली एम्स रेफर किया गया। उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई, जबकि भोला की हालत नाजुक है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमा...