बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। कलक्ट्रेट में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने जूलुस निकालते हुए प्रदर्शन किया। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपते हुए अधिवक्ताओं के लिए टोल शुल्क में पूर्ण छूट की मांग की। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष तोमर और महामंत्री अजीत सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर अधिवक्ताओं के लिए टोल शुल्क में पूर्ण छूट की मांग की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे न्याय की लड़ाई लड़ते हैं और इसके लिए उन्हें आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर न्यायालयों में पेश होना पड़ता है। इस प्रक्रिया में उन्हें टोल प्लाजा पर शुल्क चुकाना पड़ता है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ ...