अमरोहा, जनवरी 27 -- नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में बैंक मैनेजर और उनके साथी की मौत हो गई। डिडौली में टायर फटने से बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दो बार हवा में उछलकर पलटी और करीब 15 फीट तक सड़क पर घिसटते हुए दूसरी लेन में जा गिरी। हादसे में पीलीभीत निवासी बैंक मैनेजर शिवांक सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त क्षितिज अग्निहोत्री ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पीलीभीत की पूरनपुर तहसील के मोहल्ला कायस्तान निवासी अरविंद कुमार सक्सेना के पुत्र शिवांक सक्सेना (33) बरेली के चौपालगंज स्थित एचडीएफसी बैंक में शाखा प्रबंधक थे। उनके साथी क्षितिज अग्निहोत्री (35) पीलीभीत ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर थे। दोन...