इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। जहरखुरानी गैंग ने एक ट्रक ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और ट्रक से दो टायर, करीब 400 लीटर डीजल, मोबाइल फोन तथा नकदी लूट ली। बुधवार शाम हाईवे पर खड़े ट्रक में ड्राइवर के अचेत मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के नगला हीरे गांव निवासी 32 वर्षीय दुर्गेश पुत्र भूरे सिंह ट्रक चालक है। इकदिल थाना क्षेत्र में जहरखुरानी गैंग ने उसे अपना निशाना बना लिया। दुर्गेश के मौसा दिनेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इकदिल क्षेत्र में हाईवे किनारे एक ट्रक काफी देर से खड़ा है और उसका चालक दुर्गेश ट्रक के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां दुर्गेश बेहोशी की...