फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बुधवार को दिल्ली आगरा हाईवे और डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर पानी निकासी, गंदगी और अतिक्रमण को हटाने के मुददे पर डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में दिल्ली-आगरा हाईवे पर पानी निकासी की लाइनों को जोड़ने पर सहमति बनी। वहीं एसडीएम की पानी निकासी के लिए डिस्पोजल का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में मौजूद नगर निगम फरीदाबाद आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हाईवे के दोनों ओर बनी पानी निकासी की लाइन को पूरी तरह से आपस में जोड़ा जाए, ताकि बारिश के दौरान किसी भी प्रकार के जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जल निकासी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना निगम की शीर्ष प्...