बस्ती, अगस्त 25 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। छावनी थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलडीह के एक रेस्टोरेंट के सामने चलती कार में अचानक आग लग गई। धू-धूकर जलती कार से सवारों ने कूदकर जान बचाई। घटना रविवार की भोर 3.30 बजे की है। परसरामपुर थानाक्षेत्र के रिधौरा गांव निवासी अमजद पुत्र मोहम्मद मुख्तार अपने भाई मोहम्मद इलबान के साथ बहन के यहां हर्रैया जा रहे थे। सूचना था कि बहन को सांप ने काट लिया है। कार सवार दोनों भाई जैसे ही हाईवे के फूलडीह स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंची थी कि कार से धुआं निकलने लगा। जब तक कार सवार उसे रोक कर उतरते इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। आनन-फानन में हाईवे पर अन्य वाहनों के चालकों ने उतर कर आग बुझाने में मदद की। मौके पर पहुंचे विक्रमजोत चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह पहुंचे। जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड टी...