बदायूं, सितम्बर 19 -- एमएफ हाईवे पर पराग दुग्ध फैक्ट्री के पास बाइक के सामने गोवंश का झुंड आ गया, जिससे बाइक फिसलकर सड़क पर गिर गई और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार जोगराज 48 वर्ष निवासी गररूइया थाना वजीरगंज अपनी बाइक से वजीरगंज से बदायूं की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह हाइवे पर पराग दुग्ध फैक्ट्री के समीप पहुंचे, तभी गौवंश का झुंड हाइवे पार कर रहा था। अचानक सामने आए झुंड को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर घायल हो गए। पुलिस ने घायल जोगराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...