मेरठ, दिसम्बर 20 -- दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित सिल्वर सिटी कॉलोनी के पास बने कबाड़ के गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई थी। आग से करीब 40 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। गोविंदपुरी निवासी गोदाम मालिक इमरान ने शुक्रवार को बताया कि उनका गोदाम 270 गज जमीन में बना है। उसके अंदर माल से लदा आईसर कैंटर, बुलेरो और छोटा हाथी खड़े थे। गोदाम प्लास्टिक की बोतलों से भरा था। गुरुवार देर रात करीब 9:00 बजे उसके गोदाम में आग लग गई। सूचना पर तुरंत थाना पुलिस और दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। बताया कि उन्होंने गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं ले रखा था, किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनके गोदाम में आग लगाई गई है, जिससे 40 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...