अमरोहा, अक्टूबर 8 -- हाईवे पर गलत दिशा में दौड़ रही कार ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दंपति व बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस अब हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। डिडौली क्षेत्र में हाईवे पर हादसा सोमवार शाम में हुआ। कस्बा डिडौली में सुनारों वाली गली निवासी अंकुर वर्मा श्योनाली स्थित राजा जी ढाबे पर सुपरवाइजर हैं। वह अपनी बच्ची को दवा दिलाने के लिए मुरादाबाद गए थे, साथ में उनकी पत्नी भी थीं। तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। बुढ़नपुर में नवोदय कन्या विद्यालय के सामने से गुजरते वक्त गलत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अंकुर वर्मा के अलावा पत्नी व बच्ची गंभीर घायल ...