अमरोहा, दिसम्बर 23 -- कस्बे में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर घूमते छुट्टा पशुओं से हादसों का खतरा बना हुआ है। वहीं, मौसम में बढ़ते कोहरे के बीच जिम्मेदार अफसर इस ओर से बेपरवाह बने हुए हैं। हाईवे पर छुट्टा पशु कहीं रफ्तार से दौड़ते वाहनों का रास्ता रोक रहे हैं, तो कहीं राहगीरों पर हमलावर हो रहे हैं। इसके चलते कस्बे में आए दिन खासकर बाइक सवार हादसों के शिकार हो रहे हैं। सप्ताहभर से बढ़ते कोहरे के बीच हादसों का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों से लेकर भाकियू पदाधिकारी तक छुट्टा पशुओं को हाइवे से हटाकर निजात दिलाने की प्रशासन से मांग कर चुके हैं। सुनवाई न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं अव्यवस्था के बीच जिम्मेदारों को बड़े हादसे का इंतजार बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...