बदायूं, दिसम्बर 22 -- अलापुर, संवाददाता। कस्बा में रविवार सुबह अचानक एक बिजली का खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया। जिससे एमएफ हाईवे पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। खंभा लगने पर तीन घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। बदायूं बस स्टैंड के पास एमएफ हाईवे पर सड़क किनारे लगा बिजली का खंभा रविवार सुबह अचानक टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय खंभा टूटकर गिरा, उस समय वहां कोई मौजूद नही था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत बिजलीघर पर दी। जिसके बाद बिजली कर्मियों ने तुरंत ही बिजली सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद बिजली कर्मचारी खंभा बदलने की कवायद में जुट गए। खंभा गिरने से हाईवे पर जाम लग गया। करीब तीन घंटे लोग जाम में फंसे रहे। इस दौरान हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें ...