पीलीभीत, जनवरी 16 -- पीलीभीत। नेपालगंज और बहराइच से उत्तराखंड जा रहे लकड़ी भरे ट्रक को वन एवं वन्यजीव प्रभाग की टीम ने आसाम चौराहे पर हाईवे से गुजरते वक्त पकड़ लिया। दोनों ही ट्रक में लकड़ी भरी हुई है। यह वाहन उत्तराखंड के सितारगंज को जा रहे थे। वाहन में लदी लकड़ी के बारे में आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाने पर दोनों ट्रकों को कार्यालय में खड़ा कराते हुए दस्तावेज मांगे गए हैं। इन पर बड़ा जुर्माना लगाने की तैयारी है। बुधवार की रात्रि में नेपालगंज से एक ट्रक उत्तराखंड के सितारंगज जा रहा था। इसमे औषधिय लकड़ी भरी हुई थी। इसके साथ ही बहराइच से जलौनी भरा ट्रक भी उत्तराखंड को जा रहा था। वन एवं वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार डीके को मिली सूचना पर टीमों को लगाया गया। आसाम हाईवे पर गुजरते वक्त रास्ते में अलग अलग संदिग्ध वाहनों को रोकने के लिए इशारा क...